दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले रखें ध्यान, 2 अक्टूबर को ब्लू लाइन रूट पर प्रभावित रहेंगी सेवाएं

in #news2 years ago

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ध्यान रखें दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन कॉरिडोर के एक हिस्से पर मरम्मत कार्य के कारण दो अक्टूबर को दोपहर तक सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तथा यमुना बैंक स्टेशन से वैशाली की लाइन को जोड़ती है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि ब्लू लाइन पर यमुना बैंक और अक्षरधाम सेक्टर यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के बीच पटरी पर मरम्मत के निर्धारित काम के कारण दो अक्टूबर 2022 (रविवार) को दोपहर तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।''

अधिकारियों ने कहा कि दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका या द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होगी।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका/द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं दो लूप -द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक उपलब्ध होंगी। उसने कहा कि इस लाइन पर एक छोर से दूसरी ओर जा रहे यात्रियों को इस दौरान यमुना बैंक से ट्रेन बदलनी होगी।डीएमआरसी ने कहा कि इस दौरान रविवार को द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी। dmrc_rajiv_chowk_central_sectratriat_section_to_be_out_of_service_for_few_morning_hours_on_nov_21_1637312674.jpg

Sort:  

Please like my post 🙏✨

👍👍👍👍

सर मेने आपकी खबर लाइक कर दी जी

Please like my news sir

सर मैंने आपकी सभी खबरें लाइक कर दि है