गर्मी वला स्टॉक होने लगा ख़ाली. पुराना मॉडल पर बमपर डिस्काउंट. 1.5 टन का AC मात्र 17 हज़ार

in #delhi2 years ago

गर्मी वला स्टॉक होने लगा ख़ाली. पुराना मॉडल पर बमपर डिस्काउंट. 1.5 टन का AC मात्र 17 हज़ार IMG_20220807_153423.jpgसे शुरू अगर आपको लग रहा है कि यह गर्मी बिना एसी के नहीं बिताई का सकेगी या एसी खरीदना वाकई में जरूरी हो गया है लेकिन आपकी जेब इसकी इजाजत नहीं दे रही तो इसका भी उपाय है। मार्केट में बजट फ्रेंडली दामों में भी एसी उपलब्ध है। इसके लिए आपको महीनों की सेविंग का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आप इस गर्मी ही नया एसी अपने घर ला सकेंगे। सबसे पहले यह जानते हैं कि एसी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें ताकि सस्ते के चक्कर में कोई बड़ी गलती न हो। इंस्टालेशन और मेंटेनेंस से लेकर एसी में कौन कौन से फीचर हैं उनपर ध्यान दें। अब कंपनी का अलग अलग कीमतों में अलग अलग फीचर देना लाजमी है। अगर आपके पास पहले से पुराना एसी मौजूद है जिसे आप एक्सचेज करना चाहते हैं तो आपके लिए यह और किफायती पड़ेगा। क्योंकि ऐसा कर 4,940 बचा सकते हैं। इस एक टन क्षमता वाले एसी की कीमत वैसे तो 28,990 रुपये है लेकिन इसपर 16 फीसदी की छूट मिल रही है। यानी कि यह आपको केवल 24,580 में पड़ेगा। 3 स्टार पावर सेविंग रेटिंग और 1 टन क्षमता वाले एसी की कीमत 33,990 रुपये है, लेकिन आप इसे 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 24,580
में अपने घर ला सकते हैं। इसपर भी एक साल की वारंटी और कंप्रेशर पर 5 साल की वारंटी दी गई है।