अखिलेश बोले-प्रदेश में शपथ ग्रहण से पहले ही शुरू हुई अपराधिक गतिविधियां BJP पर लगाया ये बड़ा आरोप

in #wortheum3 years ago

522c9fab6dea8d5665c22f2a6cec36e1_original (3).webpWortheum with subhash: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी के संरक्षण में अपराधियों ने बिना खौफ अपनी अवांछनीय गतिविधियां शुरू कर दी हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी के संरक्षण में अपराधियों ने बिना खौफ अपनी अवांछनीय गतिविधियां शुरू कर दी हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी के राज में पहले भी भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला था और अब तो दुबारा सत्ता में आने से असामाजिक तत्वों को अहंकारी नेतृत्व का भी साथ मिल गया है.

सपा अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी सरकार की वापसी पर दुद्धी सोनभद्र में होली पर बुलडोजर पर हुड़दंगियों ने बारात निकाली. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. राज्य में दोबारा छल-बल से आई बीजेपी सरकार से जनता की उम्मीदों पर पानी फिरा है और चारों ओर निराशा का कोहराम है. अभी तो शपथ भी नहीं हुई. आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.'

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में होली के दिन घर में घुस कर साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप की विचलित करने वाली घटना प्रकाश में आई है. छात्रा जब थाने में शिकायत दर्ज कराने गई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. यही नहीं, उसके साथ अभद्रता भी की गई. बीजेपी के झूठे वादों से परेशान होकर बुन्देलखण्ड के किसान और युवा आत्महत्या को मजबूर हैं. 71 दिनों में 76 लोगों ने खुदकुशी की है. न युवाओं को रोजगार, न ही किसानों को उनकी उपज का दाम मिलने की उम्मीद है. खुदकुशी करने वालों में छात्र, नौजवान, बेरोजगार, किसान, महिलाएं और अन्य कई वर्गों के लोग है. किसान और नौजवान की तो बद से बद्त्तर स्थिति है. पीड़ित परिवारों की मदद भी नहीं की जा रही है. बीजेपी सरकार पूर्णतया असंवेदनशील है.'