रायबरेली खूनी संघर्ष में 9 घायल,पुलिस में तैनात वर्दी धारी ही दबंगई

in #raybereli2 years ago

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दबंगो व अपराधो पर नकेल कसने की लाख कोशिशें करे और इसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस को दे पर जब यूपी पुलिस में तैनात वर्दी धारी ही दबंगई करने और उतारू हो तो सवाल उठना लाज़मी है। एक ऐसे ही मामले में सिपाही व उसके परिजनों ने घर मे घुस कर पीड़ित परिवार पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया इस खूनी संघर्ष में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घलायो की हालत नाजुक देखते हुए सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

वी/ओ- दरअसल रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी सरहगी गाँव मे जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष हो गया , आरोपी है कि दबंग एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर मे घुस कर लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया जिसमें महिलाओ समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, आरोप है कि इस मारपीट में दबंगो की तरफ से यूपी पुलिस में तैनात सिपाही भी शामिल है जो कि इसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, पीड़ितों की माने तो लखनऊ में तैनात वर्दी के रौब में सिपाही कुलदीप सिंह , दिलीप , मलखान, संदीप व उनके साथ आधा दर्जन लोगों ने पीड़ित रामकरण सिंह के परिवार पर घर मे घुसकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया, इस मारपीट में 2 महिलाओ समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पुलिस विभाग में है इस वजह स्व स्थानीय पुलिस दबंगो पर कोई कार्यवाही नही कर रही हैIMG-20220424-WA0078.jpg