Asani Cyclone Alert: 'असानी' के पूर्वानुमान के बीच कोलकाता अलर्ट पर, ममता बनर्जी ने रद्द किया कार्यक्रम

in #kolkata2 years ago

a5208b712a57701077bd9879681999e130a4f60d0ac7e0bf414d308d9fd1883e.webp
Asani Cyclone Alert|Asani Storm| 'असानी' चक्रवात के पूर्वानुमान के बीच कोलकाता अलर्ट पर है.

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया. उन्हें 10, 11 एवं 12 मई को पश्चिम मेदिनीपुर (West Midnapore) और झारग्राम (Jhargram) के दौरे पर जाना था. ममता बनर्जी (Mamata Banrjee) ने इस दौरे को टाल दिया है. अब वह 17, 18 और 19 मई को पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम के दौरे पर जायेंगी. तृणमूल महासचिव कुणाल घोष ने रविवार को यह जानकारी दी.

आपदा प्रबंधन टीमों को किया गया सतर्क

उधर, कोलकाता के महापौर फिरहाद हाकिम ने कहा कि कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने चक्रवाती तूफान 'असानी' (Asani Cyclone) के मद्देनजर अपने कर्मचारियों और आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया है. 'असानी' के भीषण चक्रवात में बदलने की संभावना है.

कोलकाता नगर निगम के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

महापौर ने कहा, 'चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए संबंधित सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की जा रही हैं.' उन्होंने कहा कि शहर में इसके फैलने की संभावना नहीं है, लेकिन चक्रवात के मद्देनजर भारी बारिश जरूर होगी. हाकिम ने यहां पत्रकारों से कहा, 'हालांकि, अगर चक्रवात शहर में आता है, तो हम किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य हो सके.'