कोर्ट पहुँचे शिंदे गुट,आदित्य ठाकरे बोले हम शरीफ क्या हुआ...

in #maharashtra2 years ago

n39900188216563084463333a47455ea234776150b2ddeece45b938262f6416f2292cf542d17489fcc8d381.jpgमुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना नेताओं के बीच चल रहा सियासी घमासान अब सुप्रीम कोर्ट में आ गया है। जी हाँ और एकनाथ शिंदे व उनके समर्थक नेताओं ने डिप्टी स्पीकर के उस नोटिस के विरुद्ध कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें 16 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के बारे में कहा गया है।
जी दरअसल शिंदे गुट की याचिका को कोर्ट ने सूचीबद्ध किया है और अब इस पर आज यानी सोमवार को सुनवाई होगी। आप सभी को बता दें कि इस याचिका में कहा गया है कि शिवसेना के दो तिहाई से ज्यादा सदस्य शिंदे गुट के समर्थन में हैं।