बीहड़ में टापू पर बसे गांव में जब पहुंची डीएम तो ग्रामीणों की आंखों से छलका उम्मीद के आंसू

बहराइच - घाघरा नदी के बीच बीहड़ जंगल मे टापू पर बसे गाँव मे जब पहुँची योगी की डीएम तो ग्रामीणों की आंखों में छलका उम्मीद का आँशू

कहते हैं एक महिला जिस कदर महिला का दर्द समझ सकती है सायद कोई नही समझ सकता
यही वजह है कि जब जनपद बहराइच के सबसे दूरस्थ इलाके में घाघरा नदी के बीच बने टापू पर घने जंगलों में बसा भरथापुर गाँव मे जब योगी की डीएम मोनिका रानी अहेतुक सहायता लेकर पहुँची तो ग्रामीणों की आंखे छलक उठीं और उम्मीद भरी नजरों से ग्रामीण महिलाओं ने हाथ जोड़कर अपनी व्यथा को सुनाया जिसपर डीएम ने उन्हें आश्वासन देते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया/

IMG-20230708-WA0000.jpg

आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर की दूरी पर घाघरा नदी के बीच टापू पर बसा ये भरथापुर गाँव हमेशा से सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए चुनौती पूर्ण रहा है
वजह ये है इस गाँव मे आवागमन के लिए के लिए नाव के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है यहां के ग्रामीण हर पल भय के साये में रहकर जीवन गुजारते हैं हालांकि अब सरकार इन ग्रामीणों को सीघ्र विस्थापित करने की बात कर रही है
जिलाधिकारी के इस गाँव मे पहुँचते ही ग्रामीण महिलाओं ने हाथ जोड़कर खुशी के आशुओं से मोनिका रानी का स्वागत किया और एक एक कर सभी परेशानियों को बताया,

IMG-20230708-WA0001.jpg

ग्रामीणों की हर तकलीफों को सुनने के बाद डीएम मोनिका रानी ने योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की हकीकत को देखा और भरोसा दिलाते हुए ये कहा कि अब इस गाँव मे एक बेटी आयी है आपकी हर परेशानी को ये बेटी दूर करेगी/
डीएम मोनिका रानी ने कड़ा फैसला लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को महीने की हर 15 तारीख को गाँव का दौरा करने का निर्देश दिया, डीएम ने ये भी बताया कि भारत सरकार से बात करके इन्हें शीघ्र ही विस्थापित करने की प्रक्रिया की जाएगी।