श्रीलंका ने भारत को भेजा इमरजेंसी संदेश,भारत से पेट्रोल और डीज़ल की आपूर्ति माँग की है

in #international2 years ago

n399255946165638526706408a4dbb53a87b6be7f190efb6ceb35e67fe2e0ce8e8a2abf61fca132dec63528.jpg
नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क श्रीलंका अब भी बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है. अर्थव्यवस्था कंगाली की हालत में है और देश में अब भी खाने-पीने की भारी किल्लत है. परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है.
जब से श्रीलंका में आर्थिक संकट आया है, तब से भारत ने 3 अरब डॉलर से ज्यादा की सहायता दी है लेकिन इतने से भी काम नहीं चल रहा है. फिलहाल श्रीलंका में तेल खत्म हो गया है, इसलिए भारत को आपात संदेश भेजकर तेल भेजने की गुजारिश की है. इसके अलावा श्रीलंका भारत से और अधिक डॉलर चाहता है. इस संबंध में श्रीलंका के हाई कमिश्नर मिलिंडा मोरोगोडा ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की है.