रोते हुए जवान बोला,सर फ़ोर्स भेज दीजिये,मुझे पत्थर लगा है...रांची में नमाज़ के बाद हिंसा,कर्फ्यू

in #ranchi2 years ago (edited)

NEWS DESK:WORTHEUM,
PUBLISED BY:ADITYA MISHRA,10 JUNE 2022,6:55 PM IST,
n3942570461654871804330d06bf207e178a6c89e025e38a21c1392404534d36a9d329fed27b5b728cbd48b.jpgरांची: अब निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर देशव्यापी विरोध तेज हो गया है। रांची से आ रही खबरों के मुताबिक प्रदर्शन कर रही भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में सिटी एसपी घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में शुक्रवार की नमाज के बाद हालात तनावपूर्ण बन गए। अभी माहौल गंभीर बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली की प्रतिष्ठित जामा मस्जिद पर भी उग्र प्रदर्शन किया।
इस बीच, नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, रांची के कई इलाकों में हनुमान मंदिर के पास गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। महावीर मंदिर पर पत्थरबाजी के दौरान जान बचाने के लिए लोग मंदिर में छिप गए। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। हवाई फायरिंग भी की।
जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर गए। पुलिस ने उन्हें रोका तो भीड़ उग्र हो गई और इनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई।

इस बीच एक पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे एक सीनियर अधिकारी से फोन पर बात करते सुना जा सकता है। वो कहता है, 'देखिए-देखिए पत्थर चल रहा है। सर पत्थर चल रहा है, हमको कमर पर लगा है। मेरा मोबाइल टूट गया। जल्दी से फोर्स भेज दीजिए। सर पत्थर चला रहा है।
बता दें कि पंजाब, बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र में भी सैकड़ों लोगों ने पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।