आगरा में नकली मोबिल ऑयल का कारोबार करने वाले दो गैंगस्टर पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

in #agra2 years ago

n3921699268c030528a154fe2c68a0bcc97204f8f9f7b1aa58fe5ac108db5eb3a485d5ca7a.jpgउत्तर प्रदेश के आगरा में नकली मोबिल ऑयल का अवैध कारोबार करने वाले दो गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की है। छत्ता क्षेत्र में रहने वाले सनी और सारिक की तकरीबन 3.5 करोड़ की संपत्ति को जप्त किया गया। इनमें मकान और 10 से अधिक वाहन शामिल हैं।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसके तहत संपत्ति जब्ती करण किया जा रहा है। जो भी अवैध तरीके से संपत्ति का संचय करेगा। उसके खिलाफ यह कार्रवाई की जाती रहेगी।

बता दें आगरा में पुलिस नकली मोबिल ऑयल के कई मामलों का खुलासा किया है। 7 दिसंबर 2021 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई में मंगलवार को नकली मोबिल ऑयल बनाने की सूचना पर पुलिस और जिला पूर्ति विभाग की टीम ने फैक्टरी पर छापा मारा था। पुलिस को मोबिल ऑयल के डिब्बे मिले थे। दो नाम से डिब्बों में मोबिल ऑयल की पैकिंग की गई थी।