फिल्म दसवीं से प्रेरित होकर आगरा के 12 के कैदियों ने पास की 10वीं और 12वीं की परीक्षा

in #agra2 years ago

n3971597741655740239277dcbb6f398feee055dfa5d8975b329467f26254d7c036e1ac1bb9f9007dd444fa.jpgअभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने बेहतरीन अभिनय किया था जिसके लिए उन्हें ढेरों तारीफें मिली थीं.

लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा वाकिया सामने आया है जिसने न केवल आगरा सेंट्रल जेल के 12 कैदियों को प्रेरणा दी है बल्कि उनके प्रेरित होने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके पिता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल, आगरा सेंट्रल जेल के 12 कैदियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली है.

'दसवीं' से प्रेरित होकर पास की कैदियों ने परीक्षा
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' को रिलीज हुए दो महीने से भी ज्यादा का वक्त गुजर चुका है लेकिन लोगों के जीवन पर उनकी इस फिल्म का असर अब भी हो ही रहा है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक ऐसे राजनेता की भूमिका निभाई थी जो 40 साल की उम्र में अपनी 10वीं की परीक्षा पास करता है. इसी साल अप्रैल में ये जानकारी दी गई थी कि आगरा के सेंट्रल जेल में फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई थी और वहां के कैदियों को परीक्षा में बैठने के लिए फिल्म के माध्यम से प्रेरित किया गया था. और अब उसी परिणाम के तहत यूपी बोर्ड के कक्षा 10 के रिजल्ट्स आ गए हैं और गुड न्यूज तो ये है कि इस परीक्षा में 12 से भी ज्यादा कैदी पास हुए हैं.