सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट,पढ़े कब जारी होगा रिजल्ट

in #india2 years ago

n4044677841657887683252f2d71c8112f9f5a89abd47d96456fc1acf54cd88067fe39faafc9ccce3081477.jpg
नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्दी 10वीं 12वीं के रिजल्ट की तिथि की घोषणा कर सकता है. परिणाम घोषित होने पर स्टूडेंट अपने नतीजे cbseresults.nic.in व cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
पहले ये कहा जा रहा था कि सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी हो जाएगा लेकिन फिलहाल इस में देर हो गई. अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा. दोनों ही कक्षाओं के नतीजे अलग-अलग दिन जारी होंगेत्र

सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट की घोषणा में हो रही देरी से स्टूडेंट व पैरंट्स परेशान हैं. कई राज्यों में विश्वविद्यालय में दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो जाने के चलते इस स्टूडेंट्स के सामने और परेशानी खड़ी हो गई है. उन्हें इस बात का डर है कि कहीं वहां सीट पाने से चूक न जाएं. बता दें कि सीबीएसई की दोनों ही कक्षाओं में इस बार कुल 35 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. दसवीं की परीक्षा में 2116209 और 12वीं की परीक्षा में 1454370 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोरोनावायरस अकादमिक वर्ष को 2 टर्म में डिस्ट्रीब्यूटर किया था. टर्म 1 की परीक्षा नवंबर दिसंबर 2021 को आयोजित हुई थी. जबकि दूसरे टर्म में स्टूडेंट्स से ऑब्जेक्टिव टाइप वाले प्रश्न पूछे गए थे. टर्मऑन परीक्षा के 3 माह बाद रिजल्ट जारी किया गया था. अब तक टू के रिजल्ट का इंतजार है.