ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर जाने सरकार का फरमान

in #worthem2 years ago

सरकार ने ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री परIMG-20220621-WA0108.jpg बहुत बड़ी राहत दी थी परंतु जब लोग उस आदेश के तहत रजिस्ट्री ऑफिस रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे तो पता चला कि एक परसेंट रजिस्ट्रेशन शुल्क अतिरिक्त लगेगा जो हजारों लाखों में बैठता है कीमत का 1% रजिस्ट्रेशन के नाम पर मांगा जा रहा है जिसके चलते बहुत सारे परिवार के लोगों को वापस लौटना पड़ा जबकि स्पष्ट तौर पर बताया गया था कि स्टांप ड्यूटी का ₹5000 और रजिस्ट्रेशन का ₹1000 दे होगा, जो गजट आया है उसमें रजिस्ट्रेशन की राशि के बारे में कुछ नहीं लिखा जिसके चलते रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्रेशन का कीमत का 1% चार्ज किया जा रहा है। जिसके चलते विषम परिस्थिति पैदा हो गई है सरकार को पुनः अपने आर्डर पर ध्यान देना होगा 5000 प्लस 1000 रजिस्ट्रेशन शुल्क का आर्डर देना होगा वरना लोग ऐसे ही परेशान होते रहेंगे और ब्लड रिलेशन के लिए सरकार द्वारा दिए गए लाभ का कोई फायदा नहीं होगा सभी संबंधित अधिकारियों एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को सूचनार्थ प्रेषित है।