पं. जगन्नाथ मिश्र जी के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाने की परंपरा

in #narendra2 years ago

पं. जगन्नाथ मिश्र जी के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाने की परंपरा है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके बदले भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। हालांकि इस बार भी रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है कि यह त्यौहार किस तारीख को मनाया जाएगा. कुछ लोग 11 अगस्त, 2022 को रक्षाबंधन बता रहे हैं तो कुछ 12 अगस्त को त्योहार होने का दावा कर रहे हैं.IMG-20220810-WA0037.jpg
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त दिनांक 11.08.2022 को रात्रि 08:25 से 12.08.2022 को सुबह 07:16 तक दिन शुक्रवार को ही माना जाएगा सोशल मीडिया में तरह तरह की भ्रांतिया फैलाई जा रही है*
*दिनांक 11 को चतुर्दशी 09:35 तक इसके बाद भद्रा काल चालू हो जाता है जो रात्रि 08:25 तक है इस लिए रक्षा बंधन पर्व दिनांक 12 को ही मनाया जायेगा दिनांक 12 को पूर्णिमा 07:25 तक है उदया तिथि पूरा दिन मानी जाती है ये शास्त्र मत है। कुछ विद्वान लोगों का कहना है कि भद्रा पाताल लोक के हैं पृथ्वी लोक में नहीं माने जाएंगे परंतु ऐसा कोई शास्त्री मत नहीं है भद्रा कहीं के भी हो वो माने ही जाते हैं।

जय श्री कृष्णा

Sort:  

https://wortheum.news/@mamtaji#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.

आपकी सभी खबरों को मैन लाइक कर दिया है आपसे भी अपेक्षा है सहयोग की like करें