2 प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप, जांच में जुटी टीम

in #worthem2 years ago

IMG_20220621_195001.jpgकोरबा. पिछले कई वर्षों से कोरबा जिले में आ रहे साइबेरियन ओपन विल स्टारक प्रजाति के 2 पक्षियों की रामपुर क्षेत्र में मौत हो गई. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने वन विभाग को दी. इसके बाद पक्षियों को अपने कब्जे में लिया गया. यह सब आखिर कैसे हुआ, विभाग इसकी जांच कराएगी.
कोरबा जिले के कनकी सहित और भी क्षेत्रों में दूर देश के पक्षियों की आमद बीते वर्षों से हो रही है. इस स्थान को खास उद्देश्य के लिए पक्षियों ने चयन कर लिया है और बिना किसी परेशानी के उनकी पहुंच यहां तक हो रही है. एक बार फिर बारिश के सीजन में बड़ी संख्या में विदेशी पक्षियों ने अपनी उपस्थिति कोरबा के आसपास दर्ज कराई है.