पानीपत में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड; 3 दिन बाद होगा काम

in #india2 years ago

हरियाणा के पानीपत जिले की बार एसोसिएशन द्वारा आज वर्क सस्पेंड करने का आह्वान किया गया है। अंबाला बार से आई कॉल के बाद आज सुबह यह फैसला लिया गया। पानीपत में अब वकील सोमवार से अपने काम पर लौटेंगे।1.jpeg
दरअसल, शुक्रवार का वर्क सस्पेंड, शनिवार का नो वर्किंग डे और रविवार की छुट्‌टी होने के नाते तीन दिन वकील काम नहीं करेंगे। इस बारे में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र दूहन द्वारा कह दिया गया है। दरअसल अंबाला जिले में गांव नालागढ़ (यमुनानगर) निवासी स्वर्गीय गुरमीत के केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता तजिंद्र सिंह और पटवी चौकी पुलिस के बीच हुए विवाद के चलते यह फैसला लिया गया है।