गोंडा- होटल में अचानक लगी आग से दो लोग झुलसे, डेढ़ लाख की संपत्ति नुक़सान का अनुमान

in #gonda2 years ago

गोण्डा। विकासखंड बभनजोत के ग्राम नरहरपुर में एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से अचानक आग लग गई। जिसमें मोटरसाइकिल व होटल का सामान,नगदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। आग की चपेट में आकर होटल मालिक समेत दो लोग झुलस गये। इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएससी बभनजोत पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी डाक्टरों ने जिला चकित्सालय रेफर कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर वताई जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दूसरी ओर राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर होटल मालिक के परिजनों से पूछताछ कर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। घायलों की पहचान होटल मालिक पांचू निषाद व उनके साले के रूप में हुई है जिनका इलाज गोंडा जिला अस्पताल में चल रहा।स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘आग की लपटें काफी तेज थी, जब तक आसपास के लोग पहुंचते तब तक दुकान में रखा सारा सामान व एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। समय पर आग बुझ जाने के कारण आसपास के घरों को किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं हुआ है1651599586064055-0.jpg