राशनकार्ड धारकों ने आपूर्ति कार्यालय किया घेराव, हंगामा

in #up2 years ago

IMG-20220831-WA0036.jpgबस्ती। विक्रमजोत ब्लॉक के सोनबरसा ग्राम पंचायत की कलावती देवी, इंद्रावती देवी, राजपति, ललिता देवी, सुभागी राजपति, जमुना सहित दर्जनों कार्डधारकों ने बुधवार को हर्रैया तहसील पहुंचे। जहां पर कोटेदार पर राशन वितरण न करने व घटतौली की शिकायती पत्र हर्रैया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर को सौंपने कार्यालय पहुंचे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट न मिलने पर कार्डधारकों ने आपूर्ति कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। कार्ड धारकों ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताए कि सोनबरसा ग्राम पंचायत की उचित दर विक्रेता किरण देवी तीन माह से राशन का वितरण नहीं किया है। राशन वितरण करने में पांच से दस किलो घटतौली भी करता है। कोटेदार मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन लेने जाने पर दूसरे दिन आने के लिए कहता है। दूसरे दिन जाने पर राशन खत्म हो जाने का हवाला देकर अगली बार दोनों बार का राशन लेने को कहकर घर भेज देता है। कोटेदार माह में दो बार वितरण में सिर्फ एक बार राशन वितरण करता हैं। कोटेदार राशन सिर्फ एक ही दिन वितरण करता हैं। दुकान पर कोई सामग्री भी बोड भी नहीं लगा है। जिसका विरोध करने पर कोटेदार फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहा है। ग्रामीणों में अप्रिय घटना होने की संभावना बनी हुई हैं। कार्डधारकों में उचित दर विक्रेता की दुकान को बर्खास्त करते हुए जांच करवाने की मांग के साथ दूसरे कोटेदार का चयन कराय जाने की मांग की हैं। राशन कार्ड धारकों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के स्टोनों को ज्ञापन सौंपकर राशन की दुकान का जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया। हर्रैया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर ने कहा कि राशन कार्ड धारकों ने शिकायत पर दिया है। मामले की जांच में दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।