26 से माता भवानी की महापूजा, इस वर्ष पूरे नौ दिनों का नवरात्र

in #durga2 years ago

Screenshot_2022-09-21-14-56-37-76_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgगोरखपुर। अब कुछ दिन में ही नवरात्र शुरू होने वाले है। इस वर्ष पूरे नौ दिनों का नवरात्र है। किसी भी तिथि का लोप नहीं है। 26 सितम्बर से शुरू शारदीय नवरात्र 4 अक्टूबर तक चलेगा।
आचार्य ब्रजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है। शारदीय नवरात्र को शरद नवरात्र भी कहा जाता है। शारदीय नवरात्र 26 सितम्बर को शुरू होगी और चार अक्तूबर को नवमी तक रहेगी। वहीं पांच अक्तूबर को विजय दशमी का पर्व मनेगा। शारदीय नवरात्र में होने वाली आदि शक्ति माता भवानी की वार्षिक महापूजा का समापन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन से होगा। शारदीय नवरात्र इस बार पूरे नौ दिन का होगा। ऐसा किसी तिथि का लोप न होने से है। ऐसा कई साल बाद हो रहा है। शारदीय नवरात्र में घर-घर में कलश स्थापना कर आदि शक्ति माता भवानी की आराधना होगी। घरों में माता भवानी के नौ रूपों की आराधना की तैयारी तेज हो गई है। लोग शक्ति की आराधना की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं, देवी मंदिरों और शक्तिपीठों की विशेष साफ-सफाई और रंगाई-पुताई हो रही है। ऐसा दो साल बाद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। माना जा रहा है कि लगादार दो साल वैश्विक महामारी कोरोना व प्रतिबंधों के साथ पूजा की अनुमति से कम भक्त आए थे। इस बार प्रतिबंध न होने से काफी भीड़ होने का अनुमान है।

शारदीय नवरात्र की तिथियां

प्रतिपदा 26 सितंबर मां शैलपुत्री, द्वितीया 27 सितंबर मां ब्रह्मचारिणी, तृतीया 28 सितंबर मां चंद्रघंटा, चतुर्थी 29 सितंबर मां मां कुष्मांडा , पंचमी 30 सितंबर मां स्कंद दमाता, षष्ठी 1 अक्टूबर मां कात्यायनी, सप्तमी 2 अक्टूबर मां कालरात्रि, अष्टमी 3 अक्टूबर मां महागौरी,9 नवमी 4 अक्टूबर मां महानवमी।