पुलिस मुठभेड़ में इनामी पशु तस्कर सहित तीन धराए

in #ani2 years ago (edited)

IMG-20220825-WA0018.jpgपडरौना। तुर्कपट्टी के जोकवा बाजार व रजवाबर के बीच बुधवार की रात लगभग दो बजे पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें 25 हजार के इनामी तस्कर सहित तीन बदमाश पकड़े गए। इनामी तस्कर को पैर में गोली लगी है। तुर्कपट्टी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर बिहार तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने के लिए क्षेत्र में आए हैं। इस पर स्वाट व पडरौना कोतवाली पुलिस टीम भी पहुंच गई। रात लगभग दो बजे गोरखपुर की ओर से एक पिकअप आती दिखी। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो पिकअप पर सवार तस्कर वाहन सड़क किनारे रोककर पुलिस को निशाना बना फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगी और दो दबोच लिए गए। घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी कटप्पा उर्फ सलीम पुत्र इदरीश, निवासी लक्ष्मीबाबू, रामकोला चट्टी, थाना पटहेरवा के रूप में हुई। इसके अलावा पकड़े गए राजेश पुत्र सुभाष निवासी पीपीगंज, गोरखपुर व शमशाद अंसारी पुत्र नसरुल्लाह सपहा लक्ष्मीपुर, थाना कसया के रूप में हुई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिकअप, दो मोटरसाइकिल, दो तमंचा 315 बोर, एक चाकू व कुछ रुपये बरामद की है।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई कर इनको जेल भेजा जा रहा है। तुर्कपट्टी के सिपाही हत्याकांड में भी इनामी बदमाश के शामिल होने की बात कही है।