मुलायम सिंह प्रशंसक नहीं बर्दाश्त कर सका मौत का सदमा नदी में छलांग लगाकर दी जान

in #kanpur2 years ago

IMG-20221012-WA0056.jpg

अशफाक आलम गौरा चौकी गोंडा

🅰️मुलायम सिंह यादव के प्रशंसक ने की आत्महत्या।

समर्थक ने कहा, "जब नेताजी ही नहीं रहे, तो मैं जीकर क्या करूंगा।"

घटना कानपुर की है, जहां शख़्स ने पांडु नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी ✍️

यूपी में सबसे लोकप्रिय नेता की छवि

मुलायम सिंह यादव जब से हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं तभी से उनके चाहने वाले रो रहे हैं कोई किडनी दान कर रहा है कोई किसी तरीके से उनको स्वस्थ होने के लिए पूजा पाठ कीर्तन भजन दुआ सभी तरीके से नेताजी को बचाने के लिए प्रयत्न किया गया

उनकी सच्चाई ,सरल स्वभाव , ईमानदारी और कठिन फैसले को लेकर आज भी याद कर रहे लोग

भारत में नेताओं को बहुत सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता क्योंकि अधिकतर नेता स्वार्थी और भ्रष्ट होते हैं बहुत कम नेता हैं जिनकी छवि ठीक हो उन्ही नेताओं में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जाने जाते हैं जो अपनी सच्चाई ईमानदारी सरल स्वभाव और कठिन फसलों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे l यूपी के इतनी लोकप्रिय नेता शायद कोई रहा हो l

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपने कई ऐतिहासिक फैसलों के लिए याद किए जाएंगे। उन्होंने भारतीय राजनीति को न सिर्फ नई दिशा दी बल्कि समाजिक परिवर्तन की इबारत भी लिखी। उन्होंने महिलाओं को सियासत में भागीदारी दिलाने के लिए निरंतर आवाज बुलंद किया।