बभनजोत ब्लाक के उत्तर पूरब के कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी

in #babhanjot2 years ago

IMG-20221018-WA0001.jpg

Ashfaq Alam Gaura chauki Gonda

बीते दिनों में तेज बारिश और कोडरी घाट का अप्रोच मार्ग कटने से धीरे-धीरे बभनजोत ब्लाक के कई गांव में धीरे-धीरे पानी चढ़ने लगा है कई गांव के सड़क पर पानी आ जाने से उनका संपर्क टूट गया है कई कई गांव की सैकड़ों बीघा धान की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है

बीते दिनों हुई जोरदार बारिश और नदी के बाढ़ ने अब बभनजोत ब्लाक के उत्तर पूरब के हिस्सों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे पानी का जलस्तर बढ़ रहा है ग्राम पंचायत दौलतपुर ग्रांट के कई पूरवे खलवा, गंगा डीह , तरेयू खदरा, फनहां, बेलभोर ,अचलपुर में पानी का जलस्तर बढ़ गया है जिसे सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है l उधर रजाई भारी जंगल की पक्की सड़क पर पानी चढ़ने से सीतारामपुर ग्रांट के कई गांव मुख्य मार्ग से कट गए हैं l इस सड़क पर चलना अब खतरे से खाली नहीं रह गया है l

आपको बता दे कि कोडारी घाट पुल का एप्रोच मार्ग कटने से राप्ती नदी का पानी कुआनो नदी में भर गया जिसके कारण कुआनो नदी में उफान आ गया और कुआनो नदी से बलरामपुर सिद्धार्थनगर के जिलों में बाढ़ आ गई है वहीं कुआनो नदी से चंद्रदीप घाट पर भी बाढ़ का पानी जमा होने से गौरा चौकी से डुमरियागंज जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गया है और रास्ता से बंद है l

IMG-20221018-WA0000.jpg