पुलिस के अमानवीय कृत्य से क्षेत्रीय लोगों में जबर्दस्त नाराजगी

images (25).jpeg

क्राइम टीम द्वारा घर से उठाने और वसूली करने का खेल जारी

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में क्राइम टीम की अजीबो-गरीब कारनामा सुनने को मिला। टीम में शामिल दीवान ने विगत बुधवार को बजरडीहा स्थित नई बस्ती के पास से पश्चिम बंगाल मूल निवासी मधु को बिना कारण बताए हिरासत में ले लिया और खोजवां पुलिस चौकी में बैठाकर मृतक पुत्र द्वारा बीस वर्ष पूर्व की गयी चोरी का बेबुनियाद आरोप लगाते हुए दो किश्तों में पचास हजार रुपया वसूल लिया। जिसकी क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पश्चिम बंगाल मूल के निवासी सैजु क्राइम टीम के शराबी प्रवृत्ति के दीवान से सांठगांठ कर निर्दोषों में पुलिस के प्रति खौफ पैदाकर रंगदारी वसूलता है।
चौकी प्रभारी खोजवां सुशील कुमार ने बताया कि थाना स्तर पर बनी क्राइम टीम के दीवान रविंदर सिंह द्वारा पुलिस चौकी पर पश्चिम बंगाल मूल निवासी मधु से पूछताछ किया गया था। मामला क्राइम टीम से संबंधित है।
पश्चिम बंगाल मूल निवासी मधु ने बताया कि बजरडीहा स्थित नई बस्ती में अस्थायी तौर पर निवास कर शहर की सड़कों से कबाड़ इकट्ठा कर कबाड़ी को विक्रय कर परिवार का भरण पोषण करता है। पुलिस ने बिना कारण बताए नई बस्ती स्थित एक दुकान से खरीदारी करते वक्त हिरासत में ले लिया और पुलिस चौकी खोजवां ले जाकर मृतक पुत्र द्वारा बीस वर्षों पूर्व की गयी कथित चोरी का बेबुनियाद आरोप लगाकर जबरदस्त पिटाई किया और जेल भेजने की धमकी दी। उस दौरान क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर खोजवां पुलिस चौकी पहुंची उसकी पत्नी व उसके परिचित लम्बू से पश्चिम बंगाल मूल निवासी सैजु ने छोड़वाने के एवज में दो किश्तो में पचास हजार रुपये की मांग की। तत्काल एक किश्त 22 हजार रुपया दिया।जिससे पुलिस ने मधु को छोड़ दिया और दूसरी किश्त दो दिन बाद कबाड़ी से कर्जा लेकर पुलिस चौकी पर पहुंचाया, जहां पहले से मौजुद पश्चिम बंगाल मूल निवासी सैजु को दे दिया, उसने किसी से चर्चा करने पर जेल भेजवा देने की धमकी दी।
पश्चिम बंगाल मूल निवासी मधु की पत्नी ने बताया कि कर्जा लेकर अपनी पुत्री का विवाह किया था, आर्थिक तंगी के चलते अपनी पुत्री की विदाई नहीं हो पा रही है, पुलिस की बर्बरता व अमानवीय हरकत के चलते और कर्जा बढ़ गया। जिसकी भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है।
पश्चिम बंगाल मूल निवासी लम्बू ने बताया कि सैजु का पुलिस के साथ उठना बैठना है। सैजु ने मामले की जानकारी किसी को देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया है!!