"विश्व गठिया दिवस" : निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 360 मरीज..

in #world2 years ago

IMG-20221012-WA0017.jpg

इनरव्हील क्लब के बैनर तले हनुमानगंज ब्लाक में किया गया कार्यक्रम

बलिया। "विश्व गठिया दिवस" के अवसर पर इनरव्हील क्लब के बैनर तले निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम विकास खंड हनुमानगंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह एवं डा. डीराय ने फीता कर किया। स्वास्थ्य शिविर में 360 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर दवाओं का वितरण किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ अनुराग राय ने समाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण चिकित्सकों के बीच गठिया बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ढलती उम्र में यह बीमारी ज्यादा पाई जाती है। इसका मुख्य कारण केमिकल से बने खाद्य पदार्थ का सेवन करना, जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।
परामर्शदात्री डा. पूजा भट्ट ने कहा कि कोई बीमारी एवं परेशानी आए तो घबराएं मत हिम्मत से काम करें। डा. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि इनरव्हील क्लब के कहने पर कभी भी आंख का आपरेशन निः शुल्क करने के लिए तैयार हूं। प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र का वितरण डा. डी राय के हाथों किया गया।
इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सरिता गुप्ता, नीलिमा सिंह, प्रियंका सिंह,नीलम सिंह, रीना सिंह,ज्या सिंह, सुनिता सिंह, जितेंद्र कुमार वर्मा, रेखा मौर्य, डा. राजेश्वर तिवारी, प्यारे लाल, हरेंद्र सिंह, आकाश पांडेय, आरएल प्रजापति, विरेन्द्र ओझा, अफरोज आलम, रामजी प्रसाद, योगेन्द्र यादव, विजय कुमार, कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया।