जरूरी सूचनाओं को संकलित करने में सतर्कता बरतें-सीएमओ

IMG_20220712_133849_288.jpgमहराजगंज। जरूरी सूचनाओं को संकलित करने में सतर्कता बरतें। डाटा में अंतर नहीं होना चाहिए। सभी संकलित डाटा में एकरूपता बनाए रखें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अनिर्वाय रूप से डाटा का मिलान करें। विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का पात्रों तक पहुंचाएं।

उक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नीना वर्मा ने कही। वह कार्यालय सभागार में मंगलवार को जिले सभी चि‌कित्साधिकारियों के साथ बैठक की। सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण की सूचना फीड़ करने के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्भवती महिलाओं से जुड़ी जानकारी, परिवार नियोजन का डाटा शत प्रतिशत दर्ज करें। दर्ज डाटा का सत्यापन हर हाल में होना चाहिए।