आदित्य विडला पब्लिक स्कूल आदित्य विहार सीधी स्वत्रंता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

in #sidhi2 years ago

आदित्य विडला पब्लिक स्कूल, आदित्य विहार सीधी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

बघवार: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार (15 अगस्त) को आदित्य विडला पब्लिक स्कूल एवं आदित्य विडला हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा सेंट्रल पार्क में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव की भावना को बनाए रखते हुए , दोनों विद्यालयो के 1000 से अधिक छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य और गायन कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां छात्रों ने राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम और देशभक्ति का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न देशभक्ति गीतों का प्रदर्शन किया।

विभिन्न सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्राचार्य श्री अनिरूद्ध तिवारी एवं यूनिट हेड श्री नवीन चन्द्र कुकरेती जी द्वारा सम्मानित किया गया। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बघवार के यूनिट हेड ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस शुभ अवसर पर दोंनो स्कूलों के छात्र, शिक्षक गण, अभिभावकों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लान्ट के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।