Up Violence: हिंसा को लेकर CM योगी सख्त, दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करने के आदेश !

in #yogi2 years ago

UP Violence: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की है.

उन्होंने दंगाइयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.
n3945508121655005994895ad31626a4e11e76202598a570bcc8ca27412a4db7098714300e4ccb5e8f517ad.jpg
UP Violence: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की है. उन्होंने दंगाइयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया. सीएम ने हिंसा में नुकसान की भरपाई दंगाइयों से करने के भी निर्देश दिए. अभी तक अलग-अलग मामलों में कुल 13 प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने 246 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अब तक 246 लोगों की गिरफ्तारी

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने यहां बयान जारी कर बताया, 'इस संबंध में राज्य में 246 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें प्रयागराज में 68, हाथरस में 50, सहारनपुर में 55, अंबेडकरनगर में 28, मुरादाबाद में 25, अलीगढ़ में तीन और फिरोजाबाद में आठ लोग शामिल हैं.' कुमार ने शाम पांच बजे तक की कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रयागराज और सहारनपुर में तीन-तीन प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, अंबेडकरनगर, खीरी और जालौन में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बीच सीएम योगी ने हिंसा को लेकर ट्वीट भी किया है.

Sort:  

Very good

Ok