UP VIOLENCE: अब तक 304 गिरफ्तार,13 FIR !

in #voilence2 years ago (edited)

n3946668301655020424704e0ff862213f957edcf89a3fd17281a1311e2f2426f8be3590b7f23b34d57b574.jpgउत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 जून को हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा प्रयागराज और सहारनपुर में गिरफ्तारी हुई है.

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन का सख्त एक्शन जारी है. प्रशासन द्वारा अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या हुई कार्रवाई
यूपी में 10 जून को हुए विरोध प्रदर्शन पर हुई कार्रवाई के बार में एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया, "रविवार की सुबह 8 बजे तक 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब तक कुल 304 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें प्रयागराज से 91, सहारनपुर (Saharanpur) से 71, हाथरस से 51, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15 और अंबेडकरनगर से 34 लोग है और 13 FIR दर्ज हुई है."