बूंदी विधायक ने किया चिकित्सा उपकरणों का लोकार्पण

IMG-20220529-WA0036.jpgबून्दी। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय कीें पंचकर्म चिकित्सा इकाई में एडवांस्ड पंचकर्म उपकरणों से रोगियों को अब मिलेगा बेहतर इलाज मिल सकेगा। शनिवार को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में विधायक कोष से स्वीकत 3.52 लाख रूपए के अत्याधुनिक पंचकर्म उपकरणों (एडवांस्ड ओटोमेटिक वाइब्रैटिंग मसाज चैयर, मल्टीपरपज पंचकर्म टैबल - अन्य पंचकर्म उपकरण) का लोकार्पण विधायक अशोक डोगरा ने किया।
इस दौरान पंचकर्म चिकित्सा इकाई में उपचाररत रोगियों से विधायक डोगरा ने फीडबैक लेते हुए ईकाई द्वारा प्रदान की जा रही प्रभावी चिकित्सा सेवाओं को सराहा। पीएमओ - पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि वर्तमान में 7 जिलों के रोगियों के 100 पंचकर्म उपक्रम किये जा रहे हैं। इन उपकरणों के मिलने से रोगियों को ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। पंचकर्म चिकित्सा इकाई की कार्यक्षमता - गुणवत्ता और बढ़ेगी। इस अवसर पर डॉ विजैंद्र कुमार मीणा, समाजसेवी सुरेश अग्रवाल,आरोग्य समिति के केसी वर्मा, घनश्याम जोशी, कंपाउंडर रमेशचंद्र गौतम, रामप्रकाश वर्मा, तेजमल प्रजापत,नर्स संतोष शर्मा, जाकिर हुसैन मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक अशोक डोगरा ने पंचकर्म ओटी व चिकित्सालय के रिनोवेशन के लिए विधायक कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर चिकित्सालय में रोगी सुविधाएं बढ़ाने के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों शिव जिंदल, द्वारकालाल जैथल्या,महैंद्र सनाढ्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।