फर्रूखाबाद में एटीएम कार्ड बदल, रूपये उड़ाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार

P=1.jpg
फर्रूखाबादः मोहम्मदाबाद कोतवाली व एसओजी संयुक्त पुलिस टीम ने, एकटीएम कार्ड बदलकर, रूपये उड़ाने वाले दो अर्न्तजनपदीय शातिर ठगों को 55 अवैध एटीएम कार्डों के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज शनिवार को बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर के आर्मी में नौकरी करने वाले शैलेन्द्र सिंह की 32,200 रूपये की धनराशि उनके सामने ही एक एटीएम से उनका कार्ड बदलकर दो शातिर ठगों ने 20 अक्टूबर 2021 को निकाली थी। इस घटना का मुकदमा मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस एटीएम कार्ड बदलकर रूपये उड़ाने शातिर ठगों की धर पकड़ के लिये सक्रिय हो गयी थी।
इधर मुखबिर की सूचना मोहम्मदाबाद कोतवाली के पुलिस सबइंस्पेक्टर अशोक कुमार व एसओजी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक बलराजी भार्टी ने अपने दलबल के साथ कोतवाली क्षेत्र के रोहिला चौराहा पर नाकेबंदी करके फौजी शैलेन्द्र सिंह के एटीएम से रूपये उड़ाने वाले व किसी अन्य घटना को अंजाम देने के प्रयास करने वाले कासगंज जिले के थाना व कस्बा कासगंज की दुर्गा कालोनी बिलराम गेट निवासी मानपाल राजपूत व उनके साथी अलीगढ़ जनपद के थाना पाली मुकीमपुर ग्राम खरऊआ खेड़ा निवासी वीरेश यादव को कल शनिवार रात्रि करीब 11ः45 बजे धर दबोचा गया। जिनकी पहचान फौजी शैलेन्द्र ने शातिर ठग के रूप में की। पुलिस ने पकड़े गए इन दोनों अन्तर्जनपदीय शातिर ठगों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के अवैध 55 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल, एक कार व 5500 रूपये की नकदी आदि सामान बरामद किया गया।