कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा

in #bhart2 years ago

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की तर्ज पर नगर पालिका मुहम्मदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभा का आयोजन किया। इसके बाद भारत जोड़ों यात्रा निकालकर भाईचारे का संदेश देने का काम किया। यह यात्रा गर्ल्स इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद से निकलकर स्टेट बैंक, शहीद पार्क मुहम्मदाबाद सदर रोड होते हुए जुम्मा मस्जिद पर पहुंचकर समाप्त हुई।सभा में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि यह यात्रा भाईचारे का संदेश लेकर निकल रही है। इस यात्रा के माध्यम के आज की परिस्थितियों में सरकार ने आपसी रंजिश फैलाने का काम किया है, उसका खात्मा करने का संदेश दिया जा रहा है। सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, इस लोकतंत्र को बचाने का मजबूत लक्ष्य है। भारत छोड़ो यात्रा में आपका सहयोग महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व कााग्रेस प्रत्यासी डा. जनक कुशवाहा ने कहा कि नफरत और असमानता के खात्में का टूलकिट है भारत जोड़ो यात्रा। इस यात्रा के माध्यम से लोगों में आपसी द्वेष को खत्म करना, भाईचारा बनाना, सभी धर्मों का सम्मान का प्रतीक यह यात्रा है, जिसको लेकर देश में एक शांति का माहौल तैयार होगा। इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सभी समाजसेवी, बुद्धिजिवियों को आमंत्रित करता हूं कि वह इस यात्रा के साथ दो कदम चलने का प्रयास करें, जिससे भारत में सुख-समृद्धि स्थापित हो सके।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि मुहम्मदाबाद शहीदों की धरती रही है और हर मजहब यहां पर आपस में मिलकर जो संदेश देता है, वह एक मिसाल है। आए हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुकुरुउल्लाह वारसी ने कहा कि सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जो इस कार्यक्रम में भाग लिया और हमारे साथ इस यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास किया। इस अवसर पर सतीश उपाध्याय, शिवमंगल यादव, अब्दुल हमीद शाह गाजी, हबीब अहमद, संजीत यादव, हरिनाराय पांडेय, शेषनाथ दुबे, विभूति राम, इजहार कुरैसी, मजहर अली, कुर्बान राइनी, मिर्जा रागिब, मटरू शाह, कमालुद्दीन शेख अब्दुल्ला, अनीश अहमद, इमरान अहमद, सजिक अली, इस्माइल कुरैसी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थिति थे। अध्यक्षता शुकुरुल्ला वारसी और संचालन ओमप्रकाश पांडेय ने किया।1662715376618.jpg1662715362377.jpg