पुलिस ने दी गौ माता को मिट्टी,निभाई अहम भूमिका

in #public2 years ago

नैनपुर:सड़क घटना स्थल से चोटिल को हॉस्पिटल लाने में पुलिस की बेहतरीन भूमिका होती है उस से जान बच जाती है आज के दौर में यदि पुलिस न हो तो सभ्य समाज जल उठे यदि हम रात को अच्छी नींद सोते है इसका मतलब पुलिस जाग रही होती है आज सामुदायिक पुलिस का एक नया रूप देखने को मिला जब नैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडरई चौकी के शांति नगर बाय पास पर एक गौ मरी मिली सोशल मीडिया से मुझे जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नैनपुर श्री जनक सिंह रावत जी से जेसीबी का निवेदन किया गया आपने पिंडरई चौकी प्रभारी श्री शिव शंकर रामटेकर जी को निर्देशित किया की ससम्मान गो माता की मिट्टी दी जाए इसके बाद पिंडरई चौकी के भागचंद मसकोले,रंजीत उलाडी के स्टाफ ने जेसीबी उपलब्ध कराई और सामने से मदद की स्थानीय नागरिक बसंत झरिया ने भी भरपूर मदद की पुलिस कप्तान श्री यश पाल राजपूत स्वय रात को दो बजे थाना क्षेत्र का निरी क्षण कर रहे है आपके निर्देश पर सामुदायिक पुलिस की सेवा भावना जो नैनपुर थाना क्षेत्र में एक परंपरा का रूप ले चुकी है मदद में पूर्व थाना प्रभारी श्री आर एम दुबे जी के कार्य काल से वही सेवा जज्बा अब भी चालू है एसडीओपी नैनपुर सु श्री आकांक्षा चतुर्वेदी जी भी मदद पर फोरी कार्य वाही करती है एक बात का उल्लेख बहुत जरूरी है की खबर पर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगो ने जेसीबी उपलब्ध कराने बोला,जो सामाजिक प्रेम भाव को मजबूत करती है पिंडरई में आठ जेसेबी है किंतु आज समय पर एक भी काम नहीं आई ग्राम छिदा थाना केवलारी की जेसीबी से गौ माता को मिट्टी दी गई कोई भी घटना के वक्त पुलिस की फ़ोरी मदद से चोटिल बच रहे है ये नैनपुर थाना क्षेत्र में देखा गया है।।।