अलग अलग चार्जर से मिलेगा छुटकारा

in #type-c2 years ago

Screenshot_2022-08-09-18-54-30-58_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpg

मोबाइल अब आम आदमी की दिनचर्या का कुछ यूं हिस्सा बन गया है कि उसकी बैट्री लो होते ही लगता है जैसे इंसान का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया हो। उससे भी बड़ी मुसीबत तब हो जाती है जब आप घर से बाहर हों और चार्जर घर पर छूट जाए, क्योंकि अभी तक अलग अलग मोबाइल के चार्जर अलग अलग होते हैं लेकिन अब आपको जल्द ही इस परेशानी से छुटकारा मिलने वाला है।

इसके लिए सरकार ने इंडस्ट्रीज को चिट्ठी लिखकर 17 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया है। बैठक का एजेंडा है कि क्या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को दो कैटेगरी में बांट कर उनके लिए यूनीफॉर्म/कॉमन चार्जर रखा जा सकता है। जो बड़े साइज के गैजेट्स हैं जैसे लैपटॉप और टैब आदि। इनके लिए एक कैटेगरी निर्धारित कर एक समान/यूनिफार्म डिज़ाइन के चार्जर हो सकें।

वहीं, छोटे या मीडियम साइज के गैज़ेट्स जैसे, फोन, ईयरबड्स, हेडफोन्स, स्मार्टवॉच, हेल्थ गैजेट्स और स्पीकर्स के लिए एक तरह की चार्जिंग व्यवस्था हो। इसके लिए Type-C चार्जर हो। इसके साथ ही प्रीमियम डिवाइसेज के लिए अलग चार्जर हो।

बैठक में सभी Stakeholders होंगे शामिल। सभी तरह के गैजेट्स के लिए एक ही Type-C चार्जर पर होगी चर्चा।
इसके अलावा प्रीमियम कैटेगरी के गैजेट्स को इससे अलग रखा गया है।
यूजर्स को होगी आसानी, झंझट खत्म होगा:

कंपनियों के लिए कॉस्ट सेविंग होगी।
सरकार का मानना है कि इससे बड़ी मात्रा में e-waste को रोकने में मदद मिलेगी।
हर बार खराब होने पर चार्जर खरीदने की जरूरत खत्म होगी।