तेज बारिश से ज्ञान प्रकाश का मकान गिरा 3 की मौत

in #wortheum2 years ago

पुरवा -असोहा थाना क्षेत्र के कांथा गांव में तेज बारिश से ज्ञान प्रकाश का मकान शुक्रवार सुबह लगभग तीन IMG-20220916-WA0028.jpgबजे गिर गया जिसमे उसके दो पुत्रों अंकित 20 अंकुश 4 व एक पुत्री उन्नति 6 वर्ष दब गई और दम घुटने से मोत हो गई । मृतक बच्चो की मां कांति देवी ने बताया कि रात लगभग ढाई बजे बड़े बेटे अंकित बोला मां कोठरी मै पानी टपक रहा है बाहर देखो छप्पर के नीचे सूखा हो तो वहीं सभी लोग लेटे चलकर । मां जैसे है कोठरी से बाहर आई पूरी कोठरी भरभरा के गिर गई कांति की चीख पुकार सुन पड़ोसी दौड़े जब तक मलबे मे दबे तीनों बच्चो को निकालते तब तक तीनों की मौत हो गई थी घटना के समय पिता ज्ञान प्रकाश अपने पैतृक गांव हरूनी थाना बंथरा लखनऊ गया था । मृत्यु की समाचार पाते ही बदहवास हो वहा से दौड़ा चला आया । मा बाप का विलाप सुन और तीन बच्चों के शव देख पुर गांव रो पड़ा सुबह जिसे खबर मिली घटना स्थल की ओर दौड़ चला । मृतक अंकित गांव के ही टेंट हाउस में काम करता था और घर के खर्चे चलाता था ।
शाम को एक बार फिर पूरे गांव जा माहौल हो गया गमगीन जब मृतक तीनों बच्चो के शव गांव पहुंचे मृतकों के शव देख मां जानती व पिता ज्ञान प्रकाश बेहोश हो गए होश आने पर दोनों बस यही कहते रहे भगवान मैंने किसी का क्या बिगाड़ा था जो इतना बड़ा दंड हमको मिला , यह देख सुन हर शक्श की आंख भर आई । तीनो बच्चो का अंतिम संस्कार गांव से बाहर ज्ञान प्रकाश के खेतो मे कर दिया गया । मौके पर पहुंची जिला अधिकारी व कप्तान ने मृतक के मा बाप को सांत्वना देते हुए शासन से हर सम्भव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया ।