पीएम मोदी ने मछुआ समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाएं हैं-संजय निषाद।

युपी के कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग संजय निषाद का बयान।

पीएम मोदी ने मछुआ समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाएं हैं-संजय निषाद।IMG-20220725-WA0002.jpg
बीजेपी बगैर भेदभाव सभी जाति,समुदाय का विकास कर रही-संजय निषाद।
मछुआ समाज के विकास के लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ की परियोजना शुरू की-संजय निषाद।
लक्ष्मी कभी हाथ,हाथी साईकिल पर नही आती हैं-संजय निषाद।
लक्ष्मी कमल पर आती है,कमल पानी मे होता है-संजय निषाद।
सत्ता ही सुख समृद्धि दे सकती है-संजय निषाद।
सत्ता ही समस्याओं का समाधान कर सकती है-संजय निषाद।
पावर के नजदीक रहने पर ही अपने समाज का कुछ दिया जा सकता है संजय निषाद।
पावर हाथी,पंजा,साईकिल के पास नही बीजेपी के पास है-संजय निषाद।
ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ आएं-संजय निषाद।
जय श्रीराम और जय निषादराज राजभर भैया को बुला रहे हैं-संजय निषाद।

एंकर-खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहाँ यूपी के कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग संजय निषाद ने बयान देते हुए कहाकि पीएम मोदी ने मछुआ समाज के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाएं हैं।उन्होंने कहाकि बीजेपी बगैर भेदभाव सभी जाति,समुदाय का विकास कर रही है।संजय निषाद ने कहाकि मछुआ समाज के विकास के लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ की परियोजना शुरू की है।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि लक्ष्मी कभी हाथ,हाथी साईकिल पर नही आती हैं।लक्ष्मी कमल पर आती है,कमल पानी मे होता है।संजय निषाद ने कहाकि सत्ता ही सुख समृद्धि दे सकती है,और सत्ता ही समस्याओं का समाधान कर सकती है।उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहाकि पावर के नजदीक रहने पर ही अपने समाज का कुछ दिया जा सकता है,और पावर हाथी,पंजा,साईकिल के पास नही बीजेपी के पास है।उन्होंने कहाकि ओमप्रकाश राजभर हमारे साथ आएं।जय श्रीराम और जय निषादराज राजभर भैया को बुला रहे हैं।