मण्डावा कीे तीन ग्राम पंचायतों में नये आधार सेवा केन्द्र शुरू

in #mandawa2 years ago

झुंझुनूं. राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा मण्डावा तहसील क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों चुडी चतरपुरा, नुंआ व बिरमी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर नये आधार सेवा केन्द्र प्रारम्भ किए गए हैं। गौरतलब है कि इन सेवा केन्द्रों पर नये आधार कार्ड का रजिस्ट्रेषन निःषुल्क किया जायेगा व अन्य सेवायें जैसे मोबाईल नम्बर अपडेट करना अथवा अन्य कोई सुधार कार्य की सुविधाऐं भी प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक नियमित प्रदान की जाएगी, जिससे आमजन को निकटतम दुरी पर बेहतर सुविधायें निर्धारित राजकीय दरों पर उपलब्ध रहेंगी। ब्लॉक प्रोग्रामर सुभाष चन्द्र कल्याण ने बताया कि विभाग के संयुक्त निदेषक घनष्याम गोयल, तहसीलदार मण्डावा सुभाष चन्द्र, विकास अधिकारी, पंचायत समिति नरेन्द्र पुनिया, सहायक प्रोग्रामर विकास शर्मा, अभिमन्यु, सूचना सहायक राजेष चौधरी ने आधार केन्द्र के संचालकों अजय कुमार, भावना वर्मा व विजय सिंह व ग्रामवासियों को शुभकामनाऐं दी।

Sort:  

Good news

आधार कार्ड कि सुविधाएं बढ़ानी चाहिए

आधार कार्ड सबसे जरूरी कागजात में से एक है सभी अपडेट करवाते रहे

very nice work by govt