सोमवती अमावस्या पर तीर्थराज लोहार्गल धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

in #chirana2 years ago

Screenshot_2022-05-30-15-11-05-22.jpg

चिराना
कस्बे के निकटवर्ती तीर्थराज लोहार्गल धाम में सोमवती अमावस्या के अवसर पर सूर्य कुंड में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई व मंदिरों में दर्शन पर दान पुण्य किया।आस पास के क्षेत्रों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने लोहार्गल में पधारकर सोमवती अमावस्या का लाभ उठाया है। इस दौरान सुहागन महिलाएं उपवास व पुजा करके मंदिरों में आशीर्वाद लिया।लोहार्गल धाम मे कोरोना के 2 साल के बाद रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली इस दौरान सूर्य कुंड से लेकर गोल्याणा सर्किल तक मेले की तरह लोगों की आवाजाही रही। इस दौरान जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे
कोरोना के 2 साल बाद इस बार सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रही वहीं सूर्यकुंड पर लोगों की जमकर खचाखच भीड़ रही।लोहार्गल में सोमवती अमावस्या पर लोगों ने दान पुण्य करते हुए मंदिरों में पूजा अर्चना की, गायों को चारा खिलाया इस दौरान पधारे हुए लोगों ने सूर्य कुंड में स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना की और दान पुण्य किया। श्रद्धालुओं ने 2 साल बाद लोहार्गल की आचार की दुकानों पर आचार खरीदने वाले लोगों की जमकर भीड़ रही वहीं आचार की जमकर खरीदारी की गई स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सोमवती अमावस्या पर 2 साल बाद इस बार ही अच्छी संख्या है जिसमें स्थानीय लोगों की आचार की भी अच्छी बिक्री हुई है। इस बार सोमवती अमावस्या पर लोहार्गल में पुलिस जाब्ते में पुलिस के जवान कम रहे लोहार्गल सोमवती अमावस्या पर अन्य वर्षो की तुलना में इस बार पुलिस के जवान कम रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं इस बार पुलिस ने वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया। जिससे ज्यादा अव्यवस्था नहीं हुई लेकिन इस बार पुलिस के जवान सोमवती अमावस्या पर कम लगाए गए। सीकर स्टेट हाईवे पर लोहार्गल में जाने वाले श्रद्धालुओं के चलते वाहनों के गोल्याणा सर्किल पर काफी लंबा जाम लग गया। इस दौरान गोल्याणा नवलगढ़, सीकर रोड पर 2 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लगा रहा, यात्रियों को जाम में फंसकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही गोल्याणा सर्किल पर वाहनों में बैठने वाले श्रद्धालुओं को काफी इंतजार करने के बाद वाहनों में सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। लोहार्गल सरपंच जगमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवती अमावस्या पर लोहार्गल में अच्छी भीड़ देखने को मिली है जिसके लिए लोहार्गल में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। वही वाहनों को गोल्याणा सर्किल पर रोक दिया गया है जो कि खाली भूमि पर पार्किंग करवाई गई है व प्रशासन का सहयोग किया जाएगा।

Sort:  

Good job

बहुत ही सुन्दर मेला ओर भारी भीड़ उमड़ी

बहुत ही सुन्दर मेला लगता है