अतिक्रमण तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन ने व्यापारियों से किया विचारविमर्श

in #pratapgarh2 years ago

तहसील सभागार में व्यापारियों से संवाद करते एसडीएम लालगंज
2 (9).jpg
प्रतापगढ़ । नगर पंचायत की बाजार लालगंज में चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान को लेकर मंगलवार को तहसील सभागार में व्यापारियों तथा नगरवासियों की बैठक हुई। बैठक मे एसडीएम अरूण सिंह ने व्यापारियों से नेशनल हाइवे लालगंज-प्रतापगढ़ तथा घुइसरनाथ एवं कालाकांकर रोड पर एनएच के नाले से पांच फिट अतिक्रमण न किये जाने को कहा। उन्होने यह भी बताया कि गुरूवार से नगर की बाजार के सभी मार्गो पर निर्धारित मानक के विपरीत मिलने वाले सभी स्थायी व अस्थायी निर्माण ध्वस्त कर दिये जाएंगे। वहीं व्यापारियों ने भी एसडीएम को नगर मे वॉटर एटीएम दुरूस्त कराये जाने, वाहन पार्किग के प्रबन्धन समेत समस्याओं की जानकारियां दी। एसडीएम ने बैठक मे मौजूद ईओ सुभाषचंद्र सिंह को समस्याओं के समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। बैठक मे चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने भी नगरीय व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव रखे। बैठक मे तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उदयशंकर दुबे, शत्रुध्न शुक्ला, राजू सिंह, अखिलेश मिश्र, रमेशचंद्र कौशल, डा. सुनील गुप्ता, एबादुर्रहमान आदि रहे