सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने पर व्यापारियों ने थाने पर दी तहरीर

in #pratapgarh2 years ago

नाराज व्यापारियों ने उदयपुर थाने में दी तहरीर
IMG_20220607_172139.jpg
प्रतापगढ़ के उदयपुर गांव का है जहा ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में एक दूध की डेरी बनी है जिस पर हम लोग दूध बेचकर किसी भी तरीके से अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन क्षेत्रीय लोगों की आपसी राजनीति की वजह से आए दिन दूध डेरी फर्जी आरोप लगाया जाता है।
IMG_20220607_172224.jpg
जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उदयपुर कोतवाली में पहुंचकर मामले की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। व्यापारियों का कहना है
IMG_20220607_172117.jpg
कि क्षेत्र में पहली बार किसी ने लोगों को जीवन यापन का साधन खोला है जिसको लेकर हम लोग काफी खुश हैं और यदि यह देरी बंद हो जाती है तो हम लोग अपना दूध कहां बेचे और किसके पास ले जाएंगे। बीते दिनों पहले सोशल मीडिया पर चलाई गई थी। वायरल खबर यशो उदयपुर ने बताया निराधार।