15 अगस्त के दिन आयोजित कार्यक्रमों का जायजा लिए डीएम

in #independence2 years ago

गाजीपुर। जिलाधिकारी एमपी सिंह कीे अध्यक्षता मे बुधवार को जिला पंचायत सभागार मे 15 अगस्त के दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कराने एवं भव्य आयोजन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ बैठक हुई। बैठक मे जिलाधिकारी ने 15 अगस्त को निकाली जाने वाली प्रभातफेरी, एवं अन्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमो. की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने बताया कि प्रातः 7 बजे से 7.45 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो नगर के विभिन्न क्षेत्रो होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी। प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो/आश्रितो तथा शहीदो के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। नेहरू स्टेडियम गोराबाजार मे क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा जिसका आयोजन क्रिड़ा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के अमृत सरोवरो, ग्राम सचिवालयों पर ध्वजारोहण तथा प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक शासकीय कार्यालयों पर तिरंगा फहराने एंव प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश दिया। साथ ही 11 से 17 अगस्त तक सभी ऐतिहासिक इमारतो/शहीद स्थलो एवं उनके मूर्तियो पर तिरंगा, प्रकाश की व्यवस्था का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। 15 अगस्त के दिन कलेक्ट्रेट एवं राइफल क्लब मे सेल्फी प्वाइन्ट बनवाने का निर्देश नाजिर कलेक्ट्रेट को दिया।Screenshot_20220810-220548_1.png