जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सर्तकता समिति की बैठक हुई सम्पन्न

in #jalaun2 years ago

FB_IMG_1650926231436.jpgउरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सर्तकता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में समिति को अगवत कराया गया। जनपद में सिंगल स्टेज डिलीवरी शीघ्र की लागू कराने एवं जनपद में प्रचलित अन्त्योदय कार्डधारको का सत्यापन कराये जाने तथा जांचोपरान्त अपात्रता की स्थिति में राशनकार्ड निरस्त करते हुए प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग एकल महिला, दिव्यांग दम्पति का अन्त्योदय राशनकार्ड जारी करते हुए अन्त्योदय राशनकार्ड में सम्मिलित सदस्यो के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड जारी कराये जाने के निर्देश दिये गये है। यह भी निर्देशित किया गया है कि जांचोपरान्त यदि कार्डधारक अन्त्योदय योजना का पात्र है तो उसकी प्रतीक्षा सूची बनाये जाये एवं लक्ष्य प्राप्त होने के उपरान्त उक्त योजना ने लाभान्वित किया जाये। यह भी बताया कि यदि कार्डधारक उक्त योजना का पात्र नहीं है वह अपना राशनकार्ड तत्काल निरस्त करा ले। यदि जांच के दौरान कोई कार्डधारक अपात्र पाया जाता है तो उसका राशनकार्ड निरस्त करते हुए शासनादेश में प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न का आकलन करते हुए नियमानुसार वसूली की जायेगी, जिसका समग्र उत्तरदायित्व कार्डधारक का होगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा, जिला समाज अधिकारी लालजी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकरी, अध्यक्ष नगर पंचायत कोटरा समरजीत पाल एवं सुशील कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।