शरद ऋतु के चलते गरीब, असहाय, वृद्ध व जरूरतमंद लोगों की मदद

in #agra8 months ago

शरद ऋतु के चलते गरीब, असहाय, वृद्ध व जरूरतमंद लोगों की मदद : दृष्टि वेलफेयर सोसाइटी
दिनांक 14 जनवरी 2024 को हीरा वाटिका नुनिहाई रोड रामबाग आगरा में दृष्टि वेलफेयर सोसाइटी ने शरद ऋतु के चलते गरीब, वृद्ध, असहाय व जरूरतमंद लोगों सैंकड़ो की संख्या में लोगो को कम्बल, गजक वितरण किया साथ ही गरीबी में जीवन यापन करने वाले बच्चों को जैसे कि जो बच्चे स्कूलों में नहीं जा पाते उनको भी कॉपी, पेंसिल, किताबें भी वितरण किया सोसाइटी के प्रबंधक सचिव एडवोकेट अमित धामा ने बताया कि हमारी संस्था लगातार 8 वर्षों से मानव सेवा कर रही है और इसी तरह के हमारी संस्था कार्य कराती रहती है जो बच्चे पैसे के अभाव के कारण शिक्षा पाने में असमर्थ हैं वह हमारी संस्था से संपर्क कर मदद ले सकते हैं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां मुकेश धामा जी चेयरमैन कॉपरेटिव विशिष्ट अतिथि एस के जैन जी, अरविंद मथुरिया पार्षद प्रवीन भारद्वाज जिला संयोजक rss, कमलकांत वर्मा जी रिटायर सेल टैक्स अधिकारी आदि थे इस मौके पर मुख्य रूप से एडवोकेट सोनू यादव, श्यामसुंदर सविता जी, वीरेंद्र राजोरिया, लवी किशोर पत्रकार,रामकुमार राजोरिया, श्याम, बबलू एडवोकेट, मोनू धाकरे, कलुआ यादव हलवाई, कृष्णा ज्वैलर्स,राहुल यादव आदि सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे!