नगर पालिका में धूम धाम से मनाई गई गांधी जयन्ती

in #hardoi2 years ago

IMG-20221002-WA0005.jpgहरदोई । आज नगर पालिका कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी जी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर व अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण व गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभासद आदेश प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्रा द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई।

IMG-20221002-WA0006.jpgनगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी तथा शास्त्री जी के जीवन से आज के समाज को प्रेरणा लेना चाहिये तथा बताये हुए मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया। उन्होने उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों से ये अपील की कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिये कि हम लोग जो कार्य कर रहें हैं, वह देश व समाज की सेवा है। इसमें अपने कर्तव्यों को सही निर्वहन करना चाहिये। मा० अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल ने पॉच स्वच्छताग्राहियों आशाराम, किरन सोनू, विद्या, सुरेश को अच्छे कार्य के लिये प्रमाण पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्य सभी कर्मचारियों को भी और अधिक अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित किया। अधिशासी अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके अलावा सभी कर्मचारियों से मनोयोग पूर्वक कार्य करने तथा मा० प्रधानमंत्री जी व मा० मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप स्वच्छता अभियान को गति देने एवं हरदोई नगर पालिका को देश व प्रदेश में टॉप टेन रैकिंग में रखने के लिये कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने मा० अध्यक्ष एवं सभासदगण को इस अवसर पर साधुवाद दिया एवं सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पालिका के बालेश्वर मिश्र लेखाकार, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल). आदित्य श्रीवास्तव, कमल किशोर निर्माण लिपिक, दिनेश श्रीवास्तव, विद्या भूषण सिंह, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।