हरदोई के पाली में बवाल के बाद से फरार हुए पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार

in #hardoi2 years ago

IMG-20220808-WA0005.jpgहरदोई के पाली कस्बे में 10 अगस्त की रात समुदाय विशेष की तरफ से किए गए बवाल के बाद से फरार पूर्व चेयरमैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में शामिल अभी दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

मोहल्ला इमामचौक में 10 अगस्त की देर शाम समुदाय विशेष के लोगों ने एक व्यक्ति के घर में घुुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी। विरोध करने पर मां पर तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद माहौल तनाव पूर्ण होने के साथ ही दोनों पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी। इसमें पुलिसकर्मी समेत कई लोग चुटहिल हुए थे।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन रिजवान खान सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अब सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापामार रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस ने पूर्व चेयरमैन को बरगद तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दो आरोपी सपा नेता रहमत अली मोनू और आरिफ अभी फरार हैं। एसओ सुनील दत्त कौल ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻