मुख्यमंत्री योगी ने मिशन शक्ति के चौथें[4] चरण का किया शुभारंभ, बोले- मुझे खुद फील्ड में उतरना पड़ा

in #yogi11 months ago (edited)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की दिशा में बढ़ रहे कदमों में महिला बीट अधिकारियों को उनके बढ़ते दायित्व का बोध कराया। कहा कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन रविवार से महिला बीट आरक्षी गांव-गांव में जाकर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य आरंभ करेंगी। कहीं कोई बहन-बेटी की सुरक्षा में सेंध लगा रहा है ताे उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। महिला आरक्षियों को शोहदों से पूरी सख्ती से निपटने का सीधा संदेश दिया। योगी ने शनिवार को लोकभवन में आयोजित समारोह में मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा, पद्मश्री हेमाप्रभा सोतिया व इसरो की वैज्ञानिक डॉ. ऋतु करिधाल श्रीवास्तव को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना किया।

शहरों में बहनों का बड़ा योगदान था: सीएम
योगी ने कहा कि वर्ष 2020 में जब मिशन शक्ति की शुरुआत की गई थी, तब दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में थी। महिला शक्ति को तब पहचाना था। उस समय कुछ लोगों का प्रयास था कि नकारात्मकता पैदा की जाए। तब मुझे खुद फील्ड में उतरना पड़ा। जिस गांव में जाता था, वहां एएनएम, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काम कर रही थीं। शहरों में बहनों का बड़ा योगदान था।

-cea3-46c3-ba02-3967c78d6e25.jpeg