रामनगरी को जलवायु स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में आरंभ होगा अध्ययन

in #wortheum2 years ago

रामनगरी को जलवायु स्मार्ट सिटी बनाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा साकार होने लगी है। रामनगरी को जलवायु स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में तापमान पर होने जा रहा अध्ययन महत्वपूर्ण होगा। अध्ययन के लिए बेल्जियम की शोध संस्था वीटो के निदेशक डा. इब्राहिम हफीजुर्रहमान और डा. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि की फैकल्टी आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिग की डीन प्रोफेसर वंदना सहगल के साथ शुक्रवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। रामनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान सहित पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अन्य बिदुओं पर दोनों संस्थान मिल कर अध्ययन करेंगे। विश्व पृथ्वी दिवस पर हुआ अनुबंध एडीए की सराहनीय पहल मानी जा रही है। कॉलेज आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिग के विद्यार्थियों की एक टीम हीट स्ट्रेस मैपिग को लेकर पहले ही रामनगरी का भ्रमण कर चुकी है। अनुबंध के बाद इस अध्ययन को और गति मिलेगी।Screenshot_20220424-225618_Chrome.jpg

Sort:  

Nice program