तेलंगाना की राज्यपाल डा. तमिलिसाई सुंदरराजन चर्चा का विषय बनी जब वो डाक्टर की भूमिका मे दिखी।

in #delhi2 years ago

दिल्ली से हैदराबाद जा रही एक फ्लाइट में सवार तेलंगाना की राज्यपाल डा. तमिलिसाई सुंदरराजन उस समय चर्चा का विषय बन गई जब उन्हें एक डाक्टर की भूमिका में देखा गया।n4068606461658584568751fc397d7cca493f02dff076598678a3621ab354ff715ca4ce1cd21ee1e88fc669.jpg
मामला यह है कि फ्लाइट में सवार एक यात्री अचानक से बीमार हो गया जिसकी देखभाल के लिए राज्यपाल ने एक डाक्टर की भूमिका निभाई। उन्होंने अपने साथी यात्री की तबीयत बिगड़ने पर उनकी प्रारंभिक जांच की और उनकी सहायता की।

इंडिगो की उड़ान के दौरान एयर होस्टेस ने एक घबराहट भरी काल की। होस्टेस ने यात्रियों से काल पर पूछा- क्या इस फ्लाइट में कोई डाक्टर है। होस्टेस की बात सुनते ही डा सुंदरराजन यात्री को पसीने से तर-बतर देखकर पीछे की ओर दौड़ीं। राज्यपाल ने जांच कर पाया कि यात्री को अपच के लक्षण थे। यात्री को इसके बाद सीधा लेटा दिया गया और प्राथमिक चिकित्सा के साथ दवाई दी गई।

बता दें कि इस बात की जानकारी खुद राज्यपाल ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद बीमार यात्री काफी खुश दिख रहे थे। उन्होंने बताया कि हैदराबाद पहुंचने पर यात्री को व्हीलचेयर से हवाई अड्डे के मेडिकल बूथ तक पहुंचाया गया। सुंदरराजन ने समय पर सतर्कता दिखाने और सुविधा के लिए इंडिगो एयर होस्टेस और कर्मचारियों की सराहना की।
तेलंगाना की राज्यपाल द्वारा यात्री की मदद के बाद इंडिगो ने भी ट्वीट कर उनकी तारीफ की। इंडिगो ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात थी कि राज्यपाल हमारे साथ फ्लाइट में थीं। हम अपने सुपरहीरो को सलाम करते हैं और हमेशा उनके निस्वार्थ योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।