योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में 13 प्रस्ताव पास, वरिष्ठ वकील अजय मिश्रा प्रदेश के नए एडवोकेट जनरल

in #wortheum2 years ago

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को लोक भवन में सम्पन्न हो गई। इस बैठक में 13 प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। वरिष्ठ वकील अजय मिश्र को उत्तर प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त करने के फैसले पर मुहर लगाने के साथ ही कैबिनेट ने 23 मई से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया।

हाई कोर्ट में सुनवाई के पहले ही योगी सरकार ने प्रदेश के महाधिवक्ता पद पर अजय कुमार मिश्रा की नियुक्ति कर दी। वह अभी तक सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता थे। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में उनके नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। शीघ्र ही उनके पद ग्रहण की संभावना है।योगी सरकार के गठन के बाद से उत्तर प्रदेश में अब तक महाधिवक्ता पद खाली होने पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने नाराजगी जताई थी और 16 मई से पहले नियुक्ति की अपेक्षा की थी। कोर्ट ने चेतावनी दी थी कि ऐसा न होने पर न्यायालय अपनी शक्तियों का प्रयोग कर स्वयं महाधिवक्ता नियुक्त करने की प्रकिया शुरू कर सकता है। साथ ही सरकार पर भरोसा भी जताया था कि वह अगली सुनवाई से पहले ही यह सुनिश्चित करेगी कि महाधिवक्ता का आफिस खाली न रहे।हाई कोर्ट में सुनवाई की अगली तिथि से पहले ही योगी सरकार ने अजय कुमार मिश्रा के नाम को मंजूरी दे दी। अजय मिश्रा सिविल व सर्विस मामलों के जानकार हैं और 2004 से सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे हैं। उनके छोटे भाई अश्वनी कुमार मिश्रा इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति हैं। Screenshot_2022-05-11-10-18-33-20_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg