जाने ये आसान तरीका, घर बैठे इस काम से कमाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा

in #wortheum2 years ago

knowledgetour.in

Make Money
जाने ये आसान तरीका, घर बैठे इस काम से कमाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा
18 hours agoAdd Commentby manish
जाने ये आसान तरीका, घर बैठे इस काम से कमाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा
जाने ये आसान तरीका, घर बैठे इस काम से कमाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा:- हेल्लो दोस्तों आज हम आपके लिए रोजगार से जुडी जानकारी लेके आये है कैसे आप इसकी मदद से आसानी हर महीने 1 लाख रुपये कमा सकते है साथ ही हम आपको इस योजना से जुडी पूरी जानकारी बतायेगे जैसा की आप सब को पता है की कोरोना वायरस की तीनों लहर में आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक को बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है जिसे पूरा करने को हर कोई जीतोड़ मेहनत कर रहा है। ऐसे में कमजोर लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें भी आगे आ रही हैं उसी से जुडी जानकारी आज हम इस पोस्ट में आपको देगे तो चलिए शुरू करते है

घर बैठे इस काम से कमाएं 1 लाख रुपये से ज्यादा
आप मुर्गी पालन कर सकते हैं जिसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये महीने की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए आपको सबसे पहले एक जगह देखनी होगी
इसके बाद पिंजड़े और इक्विपमेंट पर लगभग 5-6 लाख रुपये खर्च करना होगा
1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना हो तो 10 प्रतिशत ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे
मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा
लगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों को खिलाने का खर्च होगा करीब 1 से 1.5 लाख रुपये
एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है
20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती है और साल भर तक अंडे देती है
20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबन 3-4 लाख रुपये खर्च होता है
इस कारोबार में आपको अंडे से भी होगी जबरदस्त कमाई होगी ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। बर्बादी के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपये की दर से बिकता है।

नोट :- पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 प्रतिशत होती है। वहीं, SC-ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 प्रतिशत तक हो सकती हैScreenshot_2022-04-20-13-49-57-09_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg