पाबंदी होने के बावजूद नहरों में नहाकर प्रशासन के आदेशों की युवा उड़ा रहे है धज्जियां

रणजीत सागर डैम से निकलने वाली मुख्य रवि दरिया के साथ साथ इस परियोजना से जुडी सहायक नदियों में रोजाना युवकों द्वारा प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और प्रशासन के आदेशों को अनदेखा कर गर्मी से निजात पाने हेतु उसमे लगातार नहाना जारी है जहां तक कि कई जगहों पर युवकों के नहाने के चलते पिकनिक स्पॉट बन चुकी है और उन जगहों पर युवक शराब व मांस का प्रयोग कर बाद में हुड़दंगबाजी करते है जिसके चलते पुलिस प्रशासन को भी हस्ताक्षेप करना पड़ता है। इन दिनों नलवा नहर , फुकोचक्क व यूबीडीसी नहर के किनारों पर नहाने वालों युवकों का तांता लगा हुआ है और वह बेखौफ हो कर नदियों ने नहा रहे है। गत वर्ष भी नलवा नहर में दो बहनों का इकलौता भाई जो नहाने आया हुआ था और वह वह गया और कई दिनों तक परिवार वालों की ओर से उसके शव के तलाश हेतु धरना प्रदर्शन किया गया और एक माह के बाद उसका शव नहर में से बरामद हुआ है। उल्लेखनीय है कि यह सभी सहायक नदियां बांध परियोजना से जुडी हुई है जिसके चलते बांध प्रशासन अपनी डिमांड व सप्लाई के हिसाब से पानी को कभी भी छोड़ देता है और जो युवा पानी कम होने के चलते उसमे नहा रहे होते है वह अचानक पानी आ जाने के चलते उसके बहाब में आ जाते यही जिसके लिए उनको बाहर ंबिकलने के लिए पाने साथियों का सहारा लेना पड़ता है। 001.jpg